31/12/2022
4.95 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
हल्द्वानी। मुखानी पुलिस ने स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात टीम कटघरिया क्षेत्र में गश्त पर थी। इस दौरान एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में मिला। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम सूरज चन्द्र जोशी निवासी लामाचौड़ बताया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 4.95 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।