44 पेटी अवैध शराब के साथ छह गिरफ्तार

पिथौरागढ़। पुलिस ने अलग-अलग पांच मामलों में 44 पेटी अवैध शराब और बियर पकड़ी है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है। जनपद में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान टीम को 25 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब और 19 पेटी बीयर बरामद हुई। थरकोट झील के समीप पुलिस ने फगाली निवासी सतीश चन्द्र जोशी को चार पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा। वहीं ग्यारदेवी में पप्पू राव के पास से पुलिस को तीन पेटी शराब मिली। नगर के कृष्णापुरी क्षेत्र में भी पुलिस ने हिमांशु कुमार को दो पेटी शराब के साथ गिरफ्तार किया। वड्डा तिराहा में आरोपी अस्कोट निवासी रविन्द्र धामी के पास पुलिस को दस पेटी शराब व 19 पेटी बीयर बरामद हुई।

केएमओयू स्टेशन में भी पुलिस ने छापेमारी कर नाकोट रतवाली निवासी प्रेम जोशी को छह पेटी शराब के साथ पकड़ा। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 21, 22, 23, 24, व आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
टीम में यह रहे शामिल:  सीओ सुमित पांडे, एसओजी प्रभारी प्रकाश पाण्डे, एसआई सोमेन्द्र सिंह, एसआई संजय सिंह, एसआई पवन जोशी, एसआई मेघा शर्मा, एसआई राकेश राय, कांस्टेबल ललित नाथ, कमल सिंह, राजवीर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, संजीत राणा, पंकज पंगरिया, नंदन सिंह, मनमोहन भंडारी, संदीप चंद, मनीष सिंह, अशोक बुधियाल, बृजेश सिंह, भुवन पाण्डे, नसीम खान, चालक हरीश जोशी।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!