बिड़ला उद्योग में 400 से ज्यादा कामगारों की हुई स्वास्थ्य जांच

आरएनएस सोलन (बद्दी) :

आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर भारत सरकार ने इसे अमृत महोत्सव के रुप में मनाने का आहवान किया है। इसी को ध्यान में रखते हुए श्रम एवं रोजगार मंत्री भुपेन्द्र यादव के निर्देशों पर ई.एस.आई. सी हिमाचल प्रदेश उद्योंगों में कामगारों के स्वास्थ्य की जांच के लिए चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर रहा है। इसी सिलसिले में बुधवार को बिरला टैक्सटाईल मिल्स (मैसर्ज सतलुज टैक्सटाईल एण्ड इंडस्ट्रीज लि.) के प्रांगण में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में 400 से अधिक कामगारों का स्वास्थ्य जांचा। शिविर का शुभारंभ ई.एस.आई.सी हिमाचल प्रदेश के उप निदेशक (प्रभारी) संजीव कुमार, एस.डी. शर्मा चिकित्सा अधीक्षक एवं बिरला टैक्सटाईल मिल्स के सीनियर प्रेजिडेंट एम.एस,वाईस प्रेजिडेंट आर.के.शर्मा ने संयुक्त रुप से पंचदीप प्रज्वलित कर चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया। इस शिविर में ईएसआई सी मॉडल हॉस्पिटल काठा के डाक्टरों की टीम ने ने कामगारों का स्वास्थ्य जांचा व मौके पर ही दवा वितरण भी किया। मौके पर आर.के. शर्मा वाईस प्रेजिडेंट ने ई.एस.आई. के उप निदेशक प्रभारी एवं चिकित्सा अधीक्षक से उनके मजदूरों की ई.एस.आई. अस्पताल काठा में आ रही मुश्किलों के बारे में चर्चा की। शर्मा ने कहा कि अस्पताल में छोटी चोट के लिए भी एम.एल.सी. काटी जाती है जिससे समस्या खड़ी हो जाती है, लैब जांच के लिए भी चंडीगढ भेजा जा रहा है जबकि अस्पताल में लैब है। उन्होंनें आगे यह भी कहा कि ओ.पी.डी. का समय 4 बजे तक किया जाए। निगम के अधिकारियों ने इन सभी समस्याओं के शीघ्र निपटान का आश्वासन दिया। चिकित्सा शिविर में देव व्रत यादव सेवानिवृत सहायक निदेशक, डॉ. अमित शालीवाल, डॉ. विशाल गुप्ता, डॅा. संदीप, मुकेश कुमार योगा इंस्ट्रक्टर, इरफान अहमद एम.एस.डब्ल्यु., विश्वजीत कुमार कार्यालय अधीक्षक, शिल्पा ठाकुर नर्सिंग ऑफिसर, अंबिका रानी नर्सिंग ऑडिली एवं उद्योग से सुनित पांडे ए.वी.पी., अरविन्द रसतोगी सीनियर जनरल मैनेजर, एस.पी. कौशिक एडवाईजर, जिया लाल ठाकुर जी.एम., विकास यादव,मनोज सिंह,भरत पराशर, राम पाल डोगरा, सुरिन्द्र ठाकुर एवं अन्य ने भाग लिया।