04 नवम्बर को लोकपर्व इगास-बग्वाल पर रहेगा अवकाश, बैंक भी रहेंगे बंद

देहरादून। उत्तराखण्ड के लोकपर्व इगास-बग्वाल को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की राजकीय अवकाश की घोषणा के बाद आज शासन ने ईगास-बग्वाल की छुट्टी की अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार उत्तराखण्ड राज्य के अधीन प्रदेश के समस्त शासकीय / अशासकीय कार्यालयों/ शैक्षणिक शासकीय / अशासकीय कार्यालयों / शैक्षणिक संस्थानों / प्रतिष्ठानों में इगास बग्वाल हेतु 04 नवम्बर (शुक्रवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। यह दूसरा मौक़ा है जब उत्तराखण्ड में लोकपर्व इगास-बग्वाल को लेकर अवकाश घोषित किया है। सचिव (प्रभारी) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नेगोशिएबल इंस्ट्रुमेंट 1881 की धारा 25 द्वारा बैंक, कोषागार, उपकोषागार तथा अन्य सरकारी प्रतिष्ठान भी बंद रहेंगे।

error: Share this page as it is...!!!!