Site icon RNS INDIA NEWS

22 ग्राम के 4 झुमके गायब, एक माह बाद भी पुलिस ने नहीं किया मुकदमा दर्ज

काशीपुर। कुंडेश्वरी स्थित ज्वेलर्स की दुकान में चोरी के एक महीने बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है। पीडि़त कार्रवाई के लिए पुलिस के चक्कर लगा रहा है। शहर निवासी नीरज कुमार की कुंडेश्वरी पुलिस चौकी के सामने नेहा ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। बीती छह जुलाई को दुकान में एक औरत और एक आदमी जेवरात लेने आए थे। जेवरात देखने के बाद दोनों बिना कुछ खरीदे वापस चले गए। शक होने पर जब दुकान स्वामी ने जेवरात चेक किए तो सोने के करीब 22 ग्राम के 4 झुमके गायब थे। इस पर ज्वेलर्स ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो दुकान में आई महिला झुमके को मुंह में डालती दिखी। ज्वेलर्स ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध करा दी गई थी। साथ ही घटना की तहरीर पुलिस को दी गई थी। करीब एक माह बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं हो पाया। वहीं कुंडेश्वरी चौकी इंचार्ज कैलाश नगरकोटी ने बताया कि घटना की कोई तहरीर उन्हें प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।


Exit mobile version