4 दिन बाद भी गंगा में बहे युवकों का नहीं मिला सुराग

रुड़की। गंगा नदी में बहे सोंपरी के युवकों का 4 दिन बाद भी पता नहीं लगा। उनकी तलाश के दौरान पुलिस को नदी से दो अन्य युवकों के शव मिले हैं। घटनास्थल बिजनौर के नागलसोती का होने के कारण दोनो शव वहीं की पुलिस को सौंपे गए हैं। दोनों शवों की शिनाख्त भी हो गई है। इनमें से एक दिल्ली और दूसरा मेरठ का युवक है। इसी 24 जुलाई को लक्सर की रायसी चौकी के सोंपरी गांव के ललित, अंकित और अक्षय गांव से थोड़ी दूरी पर गंगा नदी में नहा रहे थे। इस दौरान ललित व अंकित पानी की तेज धारा में बह गए थे, जबकि अक्षय बच गया था। सूचना मिलने पर पहले रायसी चौकी की पुलिस और फिर हरिद्वार से आई एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने युवकों की तलाश की, लेकिन उनका सुराग नहीं लगा। चार दिन से एसडीआरएफ और चौकी पुलिस की संयुक्त टीम दोनो युवकों को ढूंढने के लिए रोजाना मोटरबोट की मदद से गंगा नदी में कॉम्बिंग कर रही है, फिर भी दोनो में से किसी भी युवक का अभी तक पता नहीं चल पाया है। टीम में शामिल रायसी चौकी प्रभारी विनय मोहन द्विवेदी ने बताया कि जहां युवक डूबे थे, उस जगह के दस किलोमीटर के दायरे में गंगा नदी में दो बार कॉम्बिंग कर ली गई है।