14/05/2023
तीन तलाक पर मुकदमा दर्ज
हल्द्वानी। पत्नी को तीन तलाक देने और मारपीट करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने पति सहित तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। नूर फातिमा पुत्री अलीमुद्दीन निवासी मोहल्ला मदर कॉलोनी महेशपुरा काशीपुर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी 31 मार्च 2019 को समीर पुत्र मो. उमर निवासी रेलवे कॉलोनी रामनगर के साथ हुई थी। शादी के समय से ही उसका पति उसके साथ मारपीट, गाली-गलौज करता और जान से मारने की देता था। आरोप है कि भाभी शमा परवीन, ननद शमीमा, पति तीनों मारपीट करने के साथ दहेज़ की मांग भी करते थे। शनिवार को उसके पति ने मारपीट कर उसे तीन तलाक़ दे दिया। उसने परिजनों के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देकर घर से निकाल दिया। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मामले में पति समीर, भाभी शमा परवीन और नंद शमीमा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।