3 साल की मासूम के अपहरण की कोशिश करने वाला गिरफ्तार

देहरादून। रायपुर क्षेत्र में एक तीन साल की बच्ची के अपहरण और उसके साथ गंदी हरकत करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। विगत सात जून को आरोपी ने चूना भट्टा के पास यह हरकत की थी। थानाध्यक्ष मनमोहन नेगी ने बताया कि एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि उनकी तीन साल की बेटी को एक अज्ञात व्यक्ति ने टॉफी चॉकलेट का लालच देकर गलत नीयत से अपने साथ ले गया। सूचना मिलने पर व्यक्ति का पीछा किया और शोर मचाया तो वह बच्ची को आधे रास्ते में छोड़कर भाग गया। बच्ची काफी डरी सहमी थी। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कराया और आरोपी की गिरफ्तारी को टीम गठित की। सीसीटीवी कैमरो को देखने और मुखबिरों की सूचना पर आरोपी की पहचान नीरज पुत्र शिवकुमार निवासी चूना भट्टा थाना रायपुर मूलनिवासी मुकर्रमपुर नहटौर जिला बिजनौर 24 वर्ष के रूप में हुई। उसे दस जून की रात को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।