08/02/2023
3.22 ग्राम स्मैक के साथ एक दबोचा

चम्पावत। पुलिस ने 3.22 ग्राम स्मैक के साथ एक नेपाली युवक को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत पुलिस ने बीती शाम चेकिंग के दौरान नेपाल मूल के किरन जोशी पुत्र घनश्याम जोशी, निवासी ग्राम चौखुट्टी, कंचनपुर नेपाल के पास से 3.22 ग्राम स्मैक बरामद की। थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने बताया कि आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में शारदा बैराज चौकी प्रभारी हेमंत सिंह कठैत, हेड कांस्टेबल जीवन चंद्र जोशी, संजय शर्मा, रघुनाथ गोस्वामी शामिल रहे।