तीन लाख पन्द्रह हजार के गाँजे के साथ तीन गिरफ्तार, एस0ओ0जी0 व भतरौंजखान पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

अल्मोड़ा। पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सभी थाना चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध रूप से नशे की तस्करी कर रहे तस्करों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में आज 8 मार्च सोमवार को पुलिस व एसओजी की टीम द्वारा चौकी तिराहा भिकियासैण में चैकिंग के दौरान वाहन संख्या DL1CW6889 SWIFT DEZIRE CAR में अभियुक्तगण शमीम पुत्र कासिम निवासी बिजनौर उ0प्र0 उम्र-37वर्ष, सोनू पुत्र सुरेश कुमार निवासी मझोला मुरादाबाद उम्र-32वर्ष एवं हेमन्त सिह पुत्र खान चन्द निवासी मझोला मुरादाबाद उम्र-50 वर्ष को 5 प्लास्टिक के कट्टों में क्रमशः 17.085, 19.980, 16.000, 15.625, 10.200 किलोग्राम कुल 78.890 किलोग्राम गांजे (कीमत 3,15,000/- रुपया) के साथ अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर थाना भतरौंजखान में एनडीपीएस का मुकदमा पंजीकृत किया गया। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष भतरौंजखान अनीश अहमद ने बताया कि अभियुक्तगण गांजा सराईखेत सल्ट से खरीदकर मुरादाबाद ले जा रहे थे। पकड़े गये अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है तथा गांजे की खरीद के स्रोतों की गहराई से जांच की जा रही है।

पुलिस टीम में उ0नि0 देवेन्द्र सिंह सामन्त, कानि0 विनोद नाथ, कानि0 मनमोहन सिंह (एस0ओ0जी0), कानि0 भूपेंद्र पाल(एस0ओ0जी0) शामिल रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा पुलिस टीम को एक हजार रूपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है।