3 ग्राम स्मैक संग युवक गिरफ्तार

नैनीताल। पुलिस ने तीन ग्राम स्मैक संग एक युवक को गिरफ्तार किया है। एसआई हरीश सिंह और कांस्टेबल ललित कांडपाल शुक्रवार को मल्लीताल क्षेत्र में गश्त पर थे। कुमाऊं विवि के पास एक युवक स्मैक बेचने पहुंचा था। तलाशी ली गई तो हेमंत से 3.1 ग्राम स्मैक बरामद की गई। जिसके बाद उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया गया। जिसके बाद युवक को कोर्ट में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह के अभियान जारी रहेंगे।