तीन दिन से लापता बुजुर्ग को सोमेश्वर पुलिस ने गहरी खाई से बचाया

अल्मोड़ा। सोमेश्वर पुलिस ने तीन दिन से लापता 80 वर्षीय बुजुर्ग को गहरी खाई से सकुशल रेस्क्यू कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया। पुलिस की इस तत्परता और साहसिक प्रयास की क्षेत्र में जमकर सराहना हो रही है। 24 मार्च को सोमेश्वर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने थाने में सूचना दी थी कि उनके पिता भतनेश्वर मंदिर में शिव महापुराण के लिए गए थे। 22 मार्च की शाम करीब 6:15 बजे वह मंदिर से रात्रि विश्राम के लिए खत्ते की ओर निकले, लेकिन वहां नहीं पहुंचे। इस पर सोमेश्वर थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस ने तलाश शुरू की, मगर पहले दिन कोई सफलता नहीं मिली। 25 मार्च को पुलिस टीम ने एक बार फिर जंगलों में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान भतनेश्वर मंदिर से करीब 400 मीटर दूर गहरी खाई में बुजुर्ग गिरे हुए मिले। उन्हें हल्की चोटें आई थीं, लेकिन वे होश में थे। पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया और बुजुर्ग को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। रेस्क्यू अभियान में थाना प्रभारी कश्मीर सिंह, हेड कांस्टेबल जितेंद्र मेहता और कांस्टेबल गोरखनाथ ने अहम भूमिका निभाई।