Site icon RNS INDIA NEWS

तीन दिन से हेलंग में मैदान निर्माण का काम बंद

चमोली। जोशीमठ के हेलंग में टीएचडीसी के मलबे से भरे डंपरों को कुछ ग्रामीणों द्वारा तीसरे दिन भी खाली नहीं किया गया है। बता दें कि हेलंग नामक स्थान में कुछ जनप्रतिनिधियों के कहने पर 444 मेगावाट की बिजली कंपनी टीएचडीसी एसबीआई के निकट सडक से नीचे की ओर कंपनी से निकलने वाले मलबे को डंप कर एक मैदान बनाने जा रही है। जहां भविष्य में मिनी सचिवालय बनाया जाना प्रस्तावित है। वहीं काम रोक रही ग्रामीण महिलाओं की मानें तो मात्र कुछ रसूकदारों को लाभ देने व कुछ को ठेका देने की मंशा से हरे भरे पौधारोपण वाले के क्षेत्र को नष्ट किया जा रहा है। अलकनन्दा नदी में विष्णुगाड पीपलकोटी नामक जलविद्युत परियोजना हेलंग से पीपलकोटी के बीच में निर्माणाधीन है। इसी कंपनी के कार्यक्षेत्र से निकलने वाले हजारों टन मलबे को हेलंग एसबीआई के निकट एक हरे भरे क्षेत्र में डंप कर समतलीकरण किए जाने की योजना प्रस्तावित है। जिसका कुछ ग्रामीण महिलायें विरोध कर रही हैं। विरोध करने वालों में गोदाम्बरी देवी, नन्दा देवी, लीला देवी, विमला देवी, शान्ती देवी का कहना है कि पिछले डेढ़ दशक से वे और अन्य ग्रामीण इस क्षेत्र में लगातार पौधारोपण करते आ रहे है। अब क्षेत्र में बड़ी तादात में लगाए गए पौधे बड़े होने शुरु हो गए है। इनमे से तीस पेड़ों को चुपचाप काट भी दिया गया है।


शेयर करें
Exit mobile version