33वीं राष्ट्रीय कैनो स्प्रिंट सीनियर चैंपियनशिप का समापन, सीएम हुए शामिल
देहरादून। 33वीं राष्ट्रीय कैनो स्प्रिंट सीनियर चैंपियनशिप के समापन कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कैनोइंग रेस का भी लुफ्त उठाया। सीएम धामी ने फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड आई टीमों को मेडल और पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने कहा नेशनल प्रतियोगिता होना उत्तराखंड के लिए सम्मान की बात है। आगे भी इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी। सीएम गदरपुर स्थित बौर जलाशय पहुंचे। जहां उन्होंने 33वें राष्ट्रीय कैनो स्प्रिंट सीनियर (महिला एवं पुरुष) चैंपियनशिप समापन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान सीएम ने सभी खिलाड़ियों से परिचय किया। वही, उन्होंने कैनोइंग 2, 3 और 4 फाइनल दो सौ मीटर रेस का लुफ्त उठाया। उन्होंने विजेता टीम सहित सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। सीएम ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इस मौके पर ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता ने कहा बौर जलाशय में वाटर स्पोर्ट्स पिछले तीन सालों से कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। वहीं, पहली बार यहां नेशनल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। यहां पर बेहतर टीम का चयन गुजरात में होने वाली नेशनल गेम्स के लिए किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड आई टीमों को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
सीएम धामी ने कहा नॉर्थ इंडिया की प्रतियोगिता का आयोजन उत्तराखंड में किया गया है। इस तरह की प्रतियोगिता से प्रदेश के खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी। इस तरह के आयोजन से क्षेत्र में पर्यटन बढ़ेगा। बौर जलाशय में कनेक्टिविटी के लिए प्रस्ताव बनाए जाएंगे। आज भारत के खिलाड़ियों का डंका विश्व में बज रहा है.उन्होंने कहा खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए प्रदेश सरकार नई खेल नीति लाई है। इसके अलावा बौर जलाशय के पार राजस्व ग्राम को भी जल्द सारी सुविधाओं से लैस किया जाएगा। प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश 138 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहा। जबकि सर्विस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड 124 अंकों के साथ दूसरे और इंडियन पुलिस 95 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही।