33 इनवर्टर लेकर आ रहा ई-रिक्शा रास्ते से गायब
हल्द्वानी(आरएनएस)। इनवर्टर रिपेयरिंग का काम करने वाले मिस्त्री ने पुराने इनवर्टर ई-रिक्शा पर रखवाए थे। रिक्शा चालक लाखों का माल लेकर आधे रास्ते से चंपत हो गया। काफी तलाशने के बाद जब उसका पता नहीं चला तो मिस्त्री ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। यूपी के बरेली जिला स्थित बहेड़ी निवासी मो.फराज हल्द्वानी में इनवर्टर रिपेयरिंग का काम करता है। फराज ने सात जनवरी की शाम करीब 6:30 बजे ऊंचापुल चौराहे के पास से एक ई-रिक्शा पर 33 पुराने इनवर्टर रखवाए। उन्हें मुखानी स्थित दुकान पर पहुंचाना था। मुखानी चौराहे पर रेड लाइट के चलते वह पीछे रह गए और ई-रिक्शा आगे फंसा था। सिंगनल ग्रीन होने पर ई-रिक्शा कहां गया पता नहीं चला। फराज के मुताबिक माल करीब एक लाख रुपये से ज्यादा का था। फराज ने पुलिस से कार्रवाइ्र कर माल वापस दिलाने की मांग की है।