31 अक्टूबर को होगी प्रवर समिति की बैठक

देहरादून(आरएनएस)। राज्य आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों को सरकारी नौकरी में 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण दिए जाने के मामले में गठित विधानसभा प्रवर समिति की बैठक आगामी 31 अक्टूबर को होगी।संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि उक्त बैठक विधानसभा स्थित कक्ष संख्या 120 में दोपहर डेढ़ बजे होगी। बैठक में प्रवर समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहेंगे। समिति में विधायक मुन्ना सिंह चौहान, विनोद चमोली, उमेश शर्मा काऊ, मोहम्मद शहजाद, मनोज तिवारी और भुवन चंद कापड़ी बतौर सदस्य शामिल हैं। पिछली बैठक में समिति का कार्यकाल बढ़ाने जाने का निर्णय लिया गया था, आंदोलनकारी इसका विरोध करते हुए, जल्द से जल्द रिपोर्ट देने की मांग कर रहे हैं।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!