थर्टी फर्स्ट के दिन हुई टैक्सी चालक की मौत का खुलासा
रुद्रपुर। थर्टी फर्स्ट की रात को टैक्सी चालक की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में नामजद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अरोपियों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मामल दर्ज था। आरोपियों ने स्वीकार किया थर्टी फस्ट के दिन हुई धक्का मुक्की में टैक्सी चालक को चोट लग गई थी। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया है। शिव कॉलोनी वार्ड 17 के राजेंद्र प्रसाद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि पड़ोस के रहने वाला युवक उसके पुत्र नितिन कुमार रस्तोगी को 31 दिसंबर की रात को घर पर बुलाने आया, एव उसे साथ लेकर चला गया। जो देर रात तक घर नहीं लौटा। देर रात को आरोपी युवक ने बताया कि उसके पुत्र नितिन के साथ उसकी मारपीट हो गई थी। जो घायल अवस्था में पीछे प्लाट में पड़ा हुआ है। पीड़ित अपने पुत्र को उप जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर। इस मामले में पुलिस ने शिव कॉलोनी के चंद्रपाल के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया था। साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर छानबीन शुरू कर दी थी। इस बीच बुधवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह ने मामले में खुलासा किया। उन्होंने बताया कि विवेचना में एक अन्य युवक उत्तर प्रदेश के हरदोई ग्राम बगोहा के संजय कुमार गुप्ता के शामिल होने की बात सामने आई। जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगातार दबिश दे रही थी। इस बीच आरोपियों के टेड़ाघाट गांव में होने की जानकारी मिली। इनको टीम ने घेराबंदी कर दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। टीम में प्रभारी निरीक्षक नरेश चौहान, अशोक कुमार, पंकज महर, नवीन खोलिया, नासिर खान शामिल रहे।