30 दिन के भीतर मिलेगी कोरोना मृतकों के परिजनों को राहत राशि: डीएम

पिथौरागढ़। कोरोना मृतकों के परिजनों को अब राहत राशि के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। आवेदन करने के 30 दिन के भीतर ही उन्हें 50 हजार की राहत राशि मिलेगी। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को इसके निर्देश दिए हैं। इसके लिए परिजनों को तहसील में आवेदन जमा करना होगा। मंगलवार को डीएम आशीष चौहान की अध्यक्षता में जिला सभागार में बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने कोरोना मृतकों के परिजनों को मिलने वाली राहत राशि की जानकारी दी। कहा कोरोना मृतकों को आपदा मोचक निधि से आर्थिक सहायता मिलेगी। इसके लिए परिजनों को आवेदन तहसील में जमा कराने होंगे। आवेदन जमा करने के 30 दिनों के भीतर उन्हें हर हाल में राहत राशि मिलेगी। उन्होंने ऐसे लोगों से जल्द आवेदन जमा कराने को कहा। उन्होंने बताया जिले में कोविड से 162 लोगों की मौत हुई है। जबकि जिले के बाहर 20 लोगों की कोरोना से मौत हुई। उन्होंने बाहरी मृतकों के बारे में संपूर्ण जानकारी शीघ्र मंगाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस मौके पर एडीएम फिंचा राम चौहान, एसडीएम एके शुक्ला, एसडीएम बीएस फोनिया सहित कई लोग शामिल रहे।