30 दिसंबर तक जमा होंगे राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के प्रवेश फार्म

विकासनगर। राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में कक्षा छह के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रवेश के इच्छुक छात्र-छात्राओं के उप शिक्षाधिकारी कार्यालय से आवेदन पत्र मिलने शुरू हो गए हैं। खंड शिक्षाधिकारी ने बताया कि तीस दिसंबर तक विद्यालय छात्रों के आवेदन पत्र भरकर उप शिक्षाधिकारी कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
जौनसार बावर के चकराता, कालसी और पछुवादून के विकासनगर, सहसपुर से हर साल पांच सौ से अधिक छात्र-छात्राएं राजीव नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं। विद्यालय में प्रवेश पाने वाले छात्रों में से अस्सी प्रतिशत ग्रामीण छात्रों को आरक्षण दिया जाता है। ऐसे में पछुवादून और जौनसार बावर से हर बड़ी संख्या में राजीव नवोदय विद्यालय के लिए चयनित होते हैं। विकासनगर के बीईओ वीपी सिंह ने बताया कि प्रवेश के लिए प्रत्येक ब्लॉक में प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जाती है। इस बार प्रवेश परीक्षा 20 फरवरी 2022 को संपन्न होगी, जबकि आवेदन पत्र इन दिनों वितरित किए जा रहे हैं। इच्छुक छात्र और संबंधित विद्यालय के शिक्षक किसी भी कार्य दिवस पर आवेदन फार्म प्राप्त कर सकते हैं। बताया कि कक्षा पांच में अध्ययनरत छात्रों से आवेदन पत्र भरवाकर तीस दिसंबर तक उप शिक्षाधिकारी कार्यालय में जमा कराए जाने जरूरी हैं।
शेयर करें..