तीन तलाक देने का आरोप
दहेज उत्पीडऩ का मुकदमा जीतने पर रूड़की में पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। आरोप है कि विरोध करने पर पति समेत अन्य आरोपियों ने मारपीट की। पुलिस को मामले में तहरीर दी गई है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने तहरीर देकर बताया कि पति समेत पांच आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीडऩ का मुकदमा दर्ज कराया था। तीन दिसंबर 2019 को कोर्ट ने आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया था। कोर्ट से बाहर निकलने पर पति ने तीन तलाक दे दिया। आरोप है कि पति ने इस बीच बताया कि वह पूर्व में दूसरी शादी भी कर चुका है। विरोध पर पति समेत अन्य आरोपियों ने गाली गलौज कर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस को 18 फरवरी 2020 को मामले में तहरीर दी गई थी लेकिन अभी तक मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। अधिकारियों को भी मामले से कई बार अवगत कराया गया। इंस्पेक्टर मनोज कुमार मैनवाल ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।