31/07/2020
तीन दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

अल्मोड़ा। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से विकासखंड हवालबाग के ब्लॉक विकास कार्यालय में आयोजित तीन दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन हो गया है। इस दौरान कार्यक्रम का आयोजन बाल विकास विभाग व दर्पण समिति के सहयोग से किया गया।
प्रशिक्षण में ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं व किशारियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का समापन खंड विकास अधिकारी पंकज कांडपाल ने किया। समापन अवसर पर ब्लॉक प्रमुख बबीता भाकुनी, बीडीसी सदस्य गीता, महिला कल्याण अधिकारी आफरीन जहा, पूर्णा पंत, आदि मौजूद रहे।