
जालौन/उरई(आरएनएस)। अलग अलग मामलों में तीन विवाहिता प्रेमियों के साथ भागी। पीडि़त परिजनों ने मामले की तहरीर कोतवाली में देकर विवाहिताओं की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई। वहीं, पुलिस विवाहिताओं की तलाश कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी भाई ने पुलिस को बताया कि उसकी विवाहित बहिन मायके आई थी। उसे पता नहीं था कि उनकी रिश्तेदारी के ही एक युवक मलखान निवासी कैंथी थाना कोंच ने उसकी बहिन को बहला फुसला लिया था। मायके आने के बाद मोबाइल पर दोनों के बीच बात हुई। बीती रात उक्त मलखान घर आया और रात में उसकी बहिन को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। पीडि़त भाई का आरोप है कि बहिन घर में रखे 50 हजार रुपये भी अपने साथ ले गई है।
उधर, एक ससुर ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पुत्रवधू को रेंढऱ थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित उसके मायके से लेने के लिए गया था। जब वह पुत्रवधू को लेकर वापस लौट रहे थे तो देवनगर चैराहे पर उन्हें बस को बदलना पड़ा। जब वह बस से उतरकर सामान उतारने लगे तभी बघौरा निवासी युवक राजेश वहां आया और उनकी पुत्रवधू को बहला फुसलाकर अपने साथ दो बच्चों और जेवरात के साथ ले गया। काफी तलाश करने के बाद भी दोनों का कुछ पता नहीं चला। पीडि़त परिजनों ने पुलिस से विवाहिताओं की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। वहीं, पुलिस विवाहिताओं की तलाश कर रही है।
वहीं, नगर क्षेत्र निवासी पति ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी को उनके ही मोहल्ले के एक युवक ने अपनी बातों में बहला फुसला लिया। बीती रात उक्त युवक के परिजनों ने उसकी पत्नी को घर से बुलाया और वहीं से युवक के साथ भगा दिया। जब उन्होंने इस बारे में युवक के परिजनों से बात की तो वह झगड़े पर आमादा हो गए। पीडि़त पति ने पुलिस से पत्नी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। वहीं, पति की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।