
आरएनएस सोलन (बद्दी):
जिला पुलिस की टीम मुखबर से मिली से सूचना के बाद नाकेबंदी करके भुड्ड बैरियर पर गांजे की खेप के साथ दो प्रवासियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।
जिला पुलिस को मुखबर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति गांजे की खेप के साथ भुड्ड बैरियर के आसपास हैं। जिसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर जब शत्रुघन साहनी पुत्र मेवा लाल साहनी निवासी गांव व डाकघर बिठोली, जिला बैशाली बिहार और ज्योति साहनी पुत्र कामेश्वर साहनी निवासी गांव रघुनाथपुर, जिला बैशाली बिहार को पूछताछ के लिए रोका। पूछताछ के दौरान दोनों घबरा गए और जब पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो उनके हवाले से 10.482 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।
डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने गांजे की खेप को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।