दो लाख चालीस हजार की स्मैक के साथ अल्मोड़ा का युवक गिरफ्तार

अल्मोड़ा। पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के युवाओं एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को नशे के मकड़जाल से बचाने हेतु नशे के तस्करों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु जनपद के सभी थाना प्रभारियों एवं एसओजी टीम को सख्त निर्देश दिये गये हैं। जिसके अनुपालन में लगातार नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किये जा रहे हैं।

  16 अप्रैल को एसओजी अल्मोड़ा की टीम द्वारा एसएसजे कैम्पस अल्मोड़ा के मुख्य मार्ग गेट के पास एक संदिग्ध युवक से पूछताछ एवं चैकिंग किये जाने पर संदिग्ध युवक अभिषेक नेगी पुत्र नरेंद्र सिंह (24 वर्ष) निवासी- मल्ला जोशी खोला, निकट प्रधान डाकघर, अल्मोड़ा को 24.70 ग्राम स्मैक (कीमत- 2,40,700 रूपये), इलैक्ट्रानिक तराजू एवं स्मैक बेचकर कमाई गयी धनराशि 11500 रूपये बरामद की गयी जिसे गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। उक्त सम्बन्ध में उपनिरीक्षक नीरज भाकुनी एसओजी ने बताया कि अभिषेक नेगी से पूछताछ पर मालूम हुआ कि यह हल्द्वानी एवं रूद्रपुर से स्मैक कम दामों में लाकर यह नशा अल्मोड़ा के युवाओं को अधिक दामों में बेचता है। जिसके कब्जे से स्मैक बेचकर कमाई गयी धनराशि भी प्राप्त हुई है। अभिषेक नेगी पूर्व में होटल मैनेजमेन्ट नैनीताल का छात्र रह चुका है तथा नैनीताल जनपद में स्मैक के साथ गिरफ्तार हो चुका है। पूछताछ में अन्य कई तथ्य भी सामने आये हैं। अल्मोड़ा में जो भी स्मैक लेते हैं, सप्लाई करते हैं उनकी जानकारी जुटाई जा रही है तथा कुछ प्रकाश में आये हैं। हल्द्वानी एवं रूद्रपुर के सप्लायरों पर भी कार्यवाही की रणनीति बनाई जा रही है। नशे के सौदागरों पर एसओजी ने अपना जाल बिछाना शुरू कर दिया है। गिरफ्तारी टीम में उ0नि0 नीरज भाकुनी एसओजी, का0 दिनेश नगरकोटी (एसओजी), का0 दीपक खनका (एसओजी) शामिल रहे।