29 अगस्त को सोलन के इन हिस्सों में रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित

आरएनएस ब्यूरो सोलन। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 अगस्त, 2021 को 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र बसाल के रखरखाव के लिए रबौण, लवीघाट, गुरूद्वारा तथा सर्कल फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के सहायक अभियन्ता दिनेश ठाकुर ने आज दी।
उन्होंने कहा कि इसके दृष्टिगत 29 अगस्त, 2021 को प्रातः 10.00 बजे से प्रातः 11.00 बजे तक रबौण, हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी फेज-1 एवं फेज-2, वशिष्ट काॅलोनी, आयुर्वेदिक अस्पताल, राधा स्वामी सत्संग, ग्रीन वैली, आदर्श विहार, डुंगा मोड, शिव मंदिर एवं साथ लगते क्षेत्रों, प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक दियोठी, घट्टी, लवीघाट, डीआर ठाकुर एवं साथ लगते क्षेत्रों, दोपहर 12.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक सुगन्धा अपार्टमेंट, जूलोजिकल सर्वे आॅफ इण्डिया, डाकघर एवं साथ लगते क्षेत्रों तथा दोपहर 1.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक विद्युत बोर्ड सर्कल फीडर के तहत कार्यालय परिसर, पावर हाउस रोड एवं साथ लगते क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। 
उन्होंने इस अवधि के दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।

error: Share this page as it is...!!!!