27 अगस्त से होगा आषाढ़ी वायुरथ महोत्सव

चम्पावत। पांच गांव सुंई और बीस गांव बिशुंग में होने वाले आषाढ़ी वायुरथ महोत्सव की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। पांच दिनी महोत्सव का शुभारंभ 27 अगस्त को होगा। ये निर्णय महोत्सव समिति की बैठक में लिया गया। महोत्सव को लेकर रविवार को सामाजिक उत्थान एवं शैक्षिक सांस्कृतिक व खेल समिति की बैठक हुई। समिति अध्यक्ष श्याम चौबे ने बताया कि बैठक में पांच दिनी महोत्सव के कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया। उन्होंने बताया कि 27 अगस्त को गुप्त प्योला यात्रा के साथ वायुरथ महोत्सव का आगाज होगा। मुख्य मेला 31 अगस्त रक्षाबंधन के दिन होगा। इस दिन मां भगवती की रथ यात्रा निकाली जाएगी। बताया कि पांच दिनी महोत्सव में विकास प्रदर्शनी, शैक्षिक, खेलकूद, रक्तदान शिविर व बौद्धिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। रात में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। अध्यक्ष ने बताया इस संबंध में सोमवार को एक शिष्टमंडल डीएम से मुलाकात करेगा। बैठक में संरक्षक सचिन जोशी, महासचिव भुवन चौबे, सुनील चौबे, मदन पुजारी, गौरव डुंगरिया, हयात सिंह माहरा, डॉ.महेश ढेक, बृजेश माहरा, नीरज करायत, नितिन मुरारी, प्रदीप देव आदि मौजूद रहे।