273 नशीले इंजेक्शन के साथ तीन गिरफ्तार

800 रुपये के सेट के हिसाब से बेचते हैं नशे के इंजेक्शन और दवाएं

रुद्रपुर। शिवनगर तिराहा पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने 273 नशीले इंजेक्शन के साथ दो आरोपियों को बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने सरगना का पता भी उगल दिया। निशानदेही पर पहले से फरार चल रहे खेड़े के सरगना को भी बरेली से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी 800 रुपये प्रति सेट के हिसाब से नशीली दवाएं और इंजेक्शन लोगों तक पहुंचाते थे। इंजेक्शन की कीमत 50 हजार रुपये बताई जा रही है।
शनिवार देर रात रुद्रपुर शिवनगर तिराहे के पास एडीटीएफ की टीम चेकिंग कर रही थी। इस बीच दो लोग बिना नंबर की पल्सर बाइक से आए। टीम ने उन्हें पकड़ लिया। तलाशी लेने पर 273 नशीले इंजेक्शन भी बरामद किए। थाने लाकर पूछताछ की गई। पहले तो वह टाल-मटोल करने लगे और सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम राजकुमार गंगवार पुत्र अशोक गंगवार और सुरेश सागर पुत्र राम सिंह निवासी शिवनगर थाना ट्रांजिट कैंप बताया। एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह लोग बहेड़ी और बरेली क्षेत्र में रोडवेज की बसों के माध्यम से नशीली दवाइयां और इंजेक्शन भेजते हैं। 800 रुपये प्रति सेट के हिसाब से यहां लोकल में लोगों को बेचते हैं। खेड़ा निवासी किशन गंगवार के इशारे पर यह काम करते हैं। किशन गंगवार अभी एक मामले में फरार चल रहा है। जब उसकी हिस्ट्री देखी गई तो पता चला कि उस पर 10 हजार रुपये ईनाम भी घोषित है। इस पर एसओजी टीम के सहयोग से किशन गंगवार को बरेली से गिरफ्तार कर लिया गया। एडीटीएफ प्रभारी उप निरीक्षक कमल हसन ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। टीम में सीओ परवेज अली, एडीटीएफ उप निरीक्षक कमाल हसन, एसओजी उप निरीक्षक कमलेश भट्ट, विनोद कन्याल, जरनैल सिंह, दीपक कठैत, कंचन चौधरी, अरुणा चंदा मौजूद रहे।