उत्तराखंड में कोरोना के 186 नए मामले

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना टीकाकरण अभियान गति पकडऩे के बावजूद शुक्रवार को प्रदेशभर में संक्रमण के 186 नए मामले आए हैं, जबकि एक मरीज की मौत भी हुई है। इसी के साथ प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संया 1162 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार को चम्पावत, पिथौरागढ़ को छोडक़र, शेष सभी जिलों में कोरोना संक्रमण के केस सामने आए हैं। इसमें हरिद्वार में 58 नए मामले आए हैं, इसी के साथ यहां एक्टिव केस की संख्या 385 हो गई है। जबकि इस दौरान देहरादून में सर्वाधिक 65 नए मामले आए, इससे यहां भी एक्टिव केस 378 हो गए हैं।
इसके अलावा टिहरी में 18, नैनीताल में 14 नए मामले सामने आए हैं। इधर, प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल केस 99 हजार के पार पहुंच गया है। इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना टीकाकरण अभियान भी तेज कर दिया है। शुक्रवार को प्रदेशभर में कुल 24,330 टीके लगाए गए। इसी के साथ दोनों खुराक लेने वाले मरीजों की संख्या 1, 20,401 पहुंच गई है।


Exit mobile version