25 हजार का इनामी पूर्व ग्राम प्रधान चंडीगढ़ से गिरफ्तार

देहरादून। सरकारी नौकरी पर लगाने का लालच देकर लाखों रुपये की ठगी में पांच साल से फरार चल रहे आरोपी को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी कुंजा बहादरपुर, हरिद्वार का पूर्व ग्राम प्रधान है। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पिछले पांच साल से वह वेश बदलकर अलग-अलग जगहों पर रहा। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने चार्ज संभालते ही इनामी अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का निर्देश दिया हुआ है। इसके तहत पिछले 15 दिनों में सात आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। एएसपी एसटीएफ चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि अमर सिंह निवासी कुंजा बहादुरपुर जिला हरिद्वार का पूर्व ग्राम प्रधान था। ग्राम प्रधानी के दौरान ही उसने अपने प्रभुत्व का इस्तेमाल कर कई लोगों को झांसे में ले लिया। लोगों को कॉलेज और हरिद्वार बीएचईएल में नौकरी लगाने को झांसे दिए। 2018 में रुड़की में केस दर्ज होने पर आरोपी फरार हो गया। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। एसटीएफ की टीम ने आरोपी को सोमवार को चंडीगढ़ के होटल गोल्डन जन्नत में दबिश देकर गिरफ्तार किया। उसे हरिद्वार लाकर जिला पुलिस को सौंपा गया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में दरोगा विपिन बहुगुणा और नरोत्तम बिष्ट शामिल रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version