25 अप्रैल को मुख्यमंत्री धामी अल्मोड़ा में, यह रहेगा कार्यक्रम
अल्मोड़ा। प्रभारी अधिकारी विशिष्ट अभ्यागत ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अल्मोड़ा जनपद के भ्रमण पर आ रहे है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 25 अप्रैल को प्रातः 09:00 बजे केदारनाथ से प्रस्थान कर 09:30 बजे पेटशाल हैलीपैड पहुॅचेंगे। 09:35 बजे पेटशाल हैलीपैड से प्रस्थान कर 09:55 बजे चितई गोलू मन्दिर पहुंचकर पूजा अर्चना करेंगे। 10:30 बजे चितई गोलू देवता मन्दिर से प्रस्थान कर 11:00 बजे सर्किट हाउस अल्मोड़ा पहुंचेंगे। 01:30 बजे हेमवती नन्दन बहुगुणा स्टेडियम में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 हेमवती नन्दन बहुगुणा की 104वीं जयन्ती के अवसर पर जनसेवा आधारित बहुउद्देशीय शिविर एवं कृषक महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। 04:00 बजे कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान कर 04:10 बजे आर्मी हैलीपैड पहुॅचकर देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।