25.60 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

रुद्रपुर। नानकमत्ता पुलिस ने 25.60 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि बहेड़ी से स्मैक खरीदकर क्षेत्र में तस्करी करता है। नानकमत्ता एसओ केसी आर्या के नेतृत्व में पुलिस ने चीकाघाट पुल से पहले कैलाश नदी की तरफ को जाने वाले रास्ते पर बलविंदर सिंह उर्फ पिंदर निवासी ग्राम सलमता के कब्जे से 25.60 ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर सीज कर दिया। पूछताछ में बलविंदर सिंह ने पुलिस को बताया कि यह स्मैक बहेड़ी में सानू से खरीदा है। तस्कर ने सानू से 2100 प्रति ग्राम के हिसाब से स्मैक खरीदी और 200 रुपया प्रति पुड़िया के हिसाब से यहां बेचता है। प्रति ग्राम 800 रुपये का फायदा होता है। टीम में एसआई दीवान सिंह बिष्ट, दिनेश चंद्र, नवनीत कुमार, प्रकाश आर्या, बोबिन्दर कुमार शामिल रहे।

शेयर करें..