21 मार्च को रोडवेज कर्मियों का कार्यबहिष्कार

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में हर माह नियमित समय पर वेतन भुगतान समेत लंबित मांगों के निराकरण को आज यानी सोमवार को रोडवेज कर्मचारी एक दिवसीय कार्यबहिष्कार पर रहेंगे। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले डिपो कार्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे।
कर्मचारियों ने कहा कि प्रांतीय आह्वान पर आज यानी सोमवार को कर्मचारी अवकाश लेकर कार्यबहिष्कार पर रहेगें। कहा कि मार्च बीतने को है पर अब तक कर्मचारियों को फरवरी के वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है। कहा कि हर माह तय समय पर वेतन भुगतान नहीं होने से कर्मचारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व में भी धरना प्रदर्शन के माध्यम से निगम प्रबंधन को चेताया गया है। बावजूद इसके अब भी कर्मचारियों की मांगों पर गौर नहीं किया जा रहा है। जिससे कर्मचारी आक्रोशित है। शाखा मंत्री रामदत्त पपनै ने कहा कि प्रांतीय आह्वान पर आज डिपो कार्यालय में कार्यबहिष्कार कर प्रदर्शन किया जाएगा। जबकि 23 मार्च को मंडल स्तर पर कार्यबहिष्कार कार्यक्रम तय है।

error: Share this page as it is...!!!!