21/06/2021
ऋषिकेश में कोरोना के 10 केस

ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है। सोमवार को ऋषिकेश, मुनिकीरेती समेत स्वर्गाश्रम क्षेत्र में कोरोना के दस नए केस सामने आए हैं। सरकारी अस्पताल के स्वास्थ्य पर्यवेक्षक एसएस यादव ने बताया कि सोमवार को पैथोलॉजी लैब में 52 लोगों ने टेस्ट कराया, इसमें एक की भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आयी। 226 ने आरटीपीसीआर जांच करायी। इसमें महज 4 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोविड दवा किट देकर उन्हें होम आइसोलेट कर दिया है। वहीं, मुनिकीरेती के कोविड नोडल अधिकारी डा. जगदीश जोशी ने बताया कि सोमवार को 123 लोगों ने जांच कराई थी। पांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जबकि स्वर्गाश्रम क्षेत्र में कोरोना का 1 नया केस आया है।