19 के स्थान पर 20 अगस्त को रहेगा मोहर्रम का अवकाश

देहरादून। शासन ने 20 अगस्त को मोहर्रम का अवकाश घोषित किया है। पूर्व में शासन द्वारा घोषित सार्वजनिक अवकाशों में 19 अगस्त को मोहर्रम का अवकाश घोषित किया था। प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन ने उक्त अवकाश की तिथि में संशोधन की विज्ञप्ति जारी की है। शासन से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है-

सन् 2021 ई0 (शक् संवत् 1942-43) हेतु उत्तराखण्ड राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने विषयक विज्ञप्ति संख्या 793 / xxxi (15)G 74 (सा०) /2016-20 दिनांक 23 दिसम्बर, 2020 के द्वारा अनुलग्नक-1 के क्रमांक-14 पर अंकित मोहर्रम दिनांक 19 अगस्त, 2021 (बृहस्पतिवार) हेतु घोषित सार्वजनिक अवकाश में नियमानुसार संशोधन करते हुए मोहर्रम हेतु दिनांक 19 अगस्त, 2021 (बृहस्पतिवार) के स्थान पर दिनांक 20 अगस्त, 2021 (शुक्रवार) को प्रदेश के शासकीय / अशासकीय कार्यालयों / शैक्षणिक शासकीय / अशासकीय कार्यालयों / शैक्षणिक प्रतिष्ठानों में सार्वजनिक अवकाश (बैंको/ कोषागारों / उप कोषागारों को छोड़कर) घोषित किया जाता है।

उक्त विज्ञप्ति को इस सीमा तक संशोधित समझा जाय अन्य शर्ते यथावत् रहेगी।

error: Share this page as it is...!!!!