
ऋषिकेश। ऋषिकेश तहसील में मतदाताओं के वोटर कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए मंगलवार से विशेष अभियान चलेगा। इसके तहत सभी बूथ लेबल अधिकारी और सुपरवाइजर 20 सितंबर से 30 सितंबर तक अपने-अपने बूथों पर तैनात रहेंगे। गैरहाजिर रहने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ऋषिकेश शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि ऋषिकेश तहसील क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदाता पहचान पत्र निर्धारित समय पर आधार से लिंक हों, इसके लिए 20 सितंबर मंगलवार से विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र और आंशिक डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के बूथ लेबल अधिकारी और सुपरवाइजरों को मंगलवार से 30 सितंबर तक अपने-अपने बूथों पर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं।