चम्पावत: 20 दिन बाद भी नहीं मिला चोरों का कोई सुराग

चम्पावत। टनकपुर में हुई चोरी और बनबसा में नाबालिग के गायब होने का सुराग पुलिस को अब तक नहीं लग पाया है। इसके लिए पूरे जिले की रेगुलर पुलिस टीम समेत एसओजी और पीएससी की टीम जांच में जुटी हुई है। 25 दिन पहले बनबसा के पत्रकार कुंदन बिष्ट का 14 वर्षीय बेटे प्रशांत बिष्ट का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है। वहीं टनकपुर के आदर्श कॉलोनी निवासी वीडीओ के घर में हुई चोरी का भी अब तक पर्दाफाश नहीं हो सका है। आदर्श कॉलोनी निवासी वीडीओ के पद पर तैनात जीवन गिरी दीपावली पर्व पर परिवार के साथ हल्द्वानी गए हुए थे। इस दौरान चोरों ने मौका पाकर सुनसान घर में धावा बोलकर उनके घर से 20 हजार नगदी और एक तोला सोने के जेवरात चोरी कर लिए। जिसकी तहरीर पीड़ित पक्ष ने कोतवाली में दी है। कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि चोरों का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

शेयर करें..