दो वाहनों की टक्कर में 4 लोग घायल
विकासनगर। कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर भूतिया घूम के पास एक कार का टायर पंचर हो जाने से कार अनियंत्रित हो गयी। जिससे सामने से आ रही जीप से कार की टक्कर हो गयी। जिससे दोनों वाहनों में सवार चार लोग घायल हो गए। कार चालक को गंभीर चोटें आयी। सभी घायलों को सीएचसी साहिया में भर्ती कराया गया। शनिवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे हरियाणा के पर्यटक चकराता से अपनी कार में सवार होकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान चकराता-कालसी मार्ग पर भूतिया घूम के समीप अचानक कार का आगे का टायर पंचर हो जाने से चालक ने कार पर अपना नियंत्रण खो दिया। जिससे कार की सामने से आ रही जीप से टक्कर हो गयी। टक्कर में कार चालक सुमित मलिक पुत्र करम सिंह निवासी हिसार हरियाणा को गंभीर चोटें आयी। जबकि इसी कार में सवार मोहित पुत्र जगदीश निवासी हिसार को हल्की चोट आई। वही जीप में सवार दो लोगों को भी हल्की चोट आई है। एसआई थाना चकराता निखिल कुमार चौधरी ने बताया कि सभी घायलों को उपचार के लिए 108 सेवा से सीएचसी साहिया ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को छुट्टी दे दी गयी।