हंदवाड़ा में एलओसी के पास मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए

श्रीनगर,11 जुलाई (आरएनएस)। जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा के नौगाम सेक्टर में शनिवार सुबह एलओसी के पास भारतीय सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। अभी तक की खबर के मुताबिक अभी भी आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है। आतंकी लगातार फायरिंग कर रहे हैं और सेना भी फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। दो एके -47 और हथियार बरामद किए गए हैं।
बताते चलें कि जम्मू कश्मीर में आतंकियों के सफाए से बौखलाया पाकिस्तान आतंकवादियों की घुसपैठ कराने की कोशिश में जुटा है। इंटेलिजेंस इनपुट के मुताबिक पीओके में लॉन्चिंग पैड्स पर बड़ी संख्या में आतंकवादी मौजूद हैं, जो सीमा पार करने की फिराक में हैं, लेकिन मुस्तैद सुरक्षाकर्मी उन्हें ढेर कर रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले 7 जुलाई को जम्मू कश्मीर के पुलवामा के गोसू इलाके में एक मुठभेड़ हुई। तब यहां एक आतंकी को ढेर कर दिया गया। इस बीच मुठभेड़ में तीन सुरक्षा कर्मी घायल हुए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान घर से कूदने की कोशिश करते समय गोली लगने से एक आतंकवादी के मारा गया।
इस वर्ष 2020 में अब तक सुरक्षाबलों ने 36 ऑपरेशनों में 92 आतंकी मार गिराए हैं। जबकि इनके 126 से ज्यादा मददगार गिरफ्तार किए जा चुके हैं। 2019 में 150 से अधिक और 2018 में 250 से अधिक आतंकियों को मारा गया था। मारे गए 92 आतंकियों मे केवल 35 हिजबुल के ही हैं। संगठन के ऑपरेशनल प्रमुख कमांडर रियाज नायकू समेत कई कमांडरों को भी मारा जा चुका है।
ईद के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अपने ऑपरेशंस में तेजी लाई है और आतंकी समूहों के शीर्ष नेतृत्व पर नजर रखी हुई है। कुलगाम में 25 मई को इस्लामिक स्टेट जम्मू-कश्मीर के कमांडर आदिल अहमद वानी और लश्कर-ए-तैयबा के शाहीन अहमद ठोकर को मारा गया। इसके बाद कुलगाम के वानपोरा इलाके में 30 मई को हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर परवेज अहमद और जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर शाकिर अहमद को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version