एसएसपी अल्मोड़ा पीoएनo मीणा के नाम एक और कामयाबी, आठ लाख की शराब और फर्जी FL-2 फॉर्म के साथ 2 तस्कर दबोचे


अल्मोड़ा(चौखुटिया)। श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा लाॅक डाउन के दौरान शराब की तस्करी करने वालों पर सर्तक दृष्टि रखते हुए लगातार कड़ी कार्यवाही करवाई जा रही है। मादक पदार्थो के तस्करों के विरूद्व कार्यवाही के निर्देश पर दिनाॅक- 10.07.2020 को चौखुटिया पुलिस को आठ लाख की अंग्रेजी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है। थानाध्यक्ष श्री अशोक काण्डपाल ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम ढौन को जाने वाले कच्चे रास्ते से चौखुटिया की ओर एक पिकप तेजी से आ रही है, जिस पर पुलिस टीम उ0नि0 मनमोहन सिंह मेहरा, का0 दीपक कुमार, का0 हर्षपाल , का0 नीरज कुमार, का0 अनीश अहमद द्वारा नाकाबन्दी करते हुए वाहन पिकप यूके-01सी-1042 को रोके जाने पर वाहन में तीन लोग सवार थे, जिसमें 1- दीपक सिंह बिष्ट पुत्र स्व0 पूरन सिंह बिष्ट निवासी- ग्राम पो0- मासी चौखुटिया, 2- जय चन्द्र पाण्डे पुत्र श्री नारायण दत्त पाण्डे निवासी- बेरीपड़ाव हल्द्वानी हाल- मासी चौखुटिया के कब्जे से कुल- 149 पेटी अंग्रेजी शराब (आठ लाख दस हजार छः सौ बीस रूपये ) (49 पेटी 8 पीएम मार्का व्हिस्की, 100 पेटी यूके न0-1 मार्का व्हिस्की) एवं दो फर्जी एफएल-36 फार्म के साथ गिरफ्तार कर थाना चौखुटिया में मु0अ0सं-13/2020 धारा-60/72 आबकारी अधिनियम, 51 बी आपदा प्रबन्धन अधिनियम, 2/3 महामारी अधिनियम, 188/269/270 420/467/468/471 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त पिकप में तीन व्यक्ति सवार थे जिनमें एक व्यक्ति अंधेरे का प्राप्त कर मौके से भाग गया जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं, तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया है।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version