दो पेयजल योजनाएं होने के बावजूद पानी को तरस रहे ग्रामीण

श्रीनगर गढ़वाल। कीर्तिनगर ब्लॉक के पैंडुला ग्राम सभा के लोग दो-दो पेयजल योजनाएं होने के बावजूद पीने के पानी को तरस रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार विभागीय अधिकारियों से समस्या बताए जाने के बावजूद उनका समाधान नहीं हो रहा है। जिससे ग्रामीणों में रोष है। पैंडुला ग्राम सभा प्रधान व प्रधान संगठन कीर्तिनगर के अध्यक्ष सुनय कुकशाल ने बताया कि उनकी ग्रामसभा दो पेयजल योजनाओं लक्षमोली-हडिमधार व चौकी खजरा पेयजल योजना से लाभान्वित है लेकिन दोनों योजनाओं का संचालन सही तरीके से न होने से उन्हें एक योजना का भी सही ढंग से लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने बताया कि चौकी-खजरा पेयजल योजना से बीते 20 दिन से पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है। जबकि लक्षमोली-हडिमधार पेयजल योजना से पेयजल आपूर्ति लगातार अनियमित बनी हुई है। उन्होंने कहा कि दोनों योजनाएं जल संस्थान के अधीन हैं। बार-बार विभाग के अधिकारियों से गुहार लगाए जाने के बाद भी ग्रामीणों की सुध नहीं ली जा रही है। जिससे भारी दिक्कतें हो रही हैं। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं होती है तो उन्हें उग्र आंदोलन को विवश होना पड़ेगा। विभाग के अधिशासी अभियंता नरेश पाल ने बताया कि लक्षमोली-हडिमधार पेयजल योजना का पंप खराब होने से कुछ दिनों से दिक्कतें आ रही हैं। कहा पेयजल आपूर्ति सुचारू कराई जा रही है।