दो पक्षों में विवाद के बाद मारपीट

नैनीताल। शहर के मल्लीताल क्षेत्र स्थित सात नंबर में दो पक्षों में विवाद हो गया। मामला बढ़ा तो नौबत मारपीट तक जा पहुंची। इस दौरान दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने शांतिभंग में दोनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार सात नंबर निवासी मयंक लटवाल ने पड़ोसी सोनू सिंह से बारिश के निकासी पानी को नाले में व्यवस्थित किए जाने की बात कही। उसने कहा कि पानी घरों की ओर आने से भूस्खलन की स्थिति बन रही है। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। मामला बढ़ा तो नौबत हाथापाई तक जा पहुंची। इसके बाद दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे। जहां उन्होंने हंगामा किया। कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि मामले में दोनों के खिलाफ पुलिस एक्ट में चालानी कार्रवाई की गई है। साथ ही उन्हें सख्त हिदायत भी दी गई है।

error: Share this page as it is...!!!!