दो दिन से लापता युवक का खाई में मिला शव
नैनीताल। नैनीताल के पाइंस क्षेत्र में बुधवार को करीब 300 फीट गहरी खाई में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। तल्लीताल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को खाई से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तल्लीताल थानाध्यक्ष रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि भवाली मल्ला निगलाट निवासी मुकेश टम्टा (36) बीती चार जुलाई से लापता था। इसके बाद उसके परिजन आसपास के क्षेत्रों में उसकी खोजबीन कर रहे थे। बुधवार दोपहर मृतक के परिजनों को मुकेश की स्कूटी पाइंस क्षेत्र में खड़ी दिखाई दी। इसके बाद उसके परिजनों ने खाई की तरफ देखा तो मुकेश की चप्पलें खाई से बरामद हुईं। इसकी सूचना उनके द्वारा तल्लीताल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया। करीब 300 फीट गहरी खाई में मुकेश का शव बरामद हुआ। शव बरामद होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।