दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत, एक घायल
रुड़की। हरिद्वार-पुरकाजी हाईवे पर खानपुर और पुरकाजी की सीमा पर सोमवार देर शाम दो बाइक आपस में टकरा गई। दुर्घटना में दोनों बाइक सवार घायल हो गए। इलाज के दौरान इनमें से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। खानपुर थाने के दल्लावाला गांव के राजन पुत्र गोपीचंद की सीमापार मुजफ्फरनगर में रिश्तेदारी है। सोमवार देर शाम राजन बाइक लेकर रिश्तेदार के घर जाने के लिए निकला था। खानपुर के बढ़ीवाला गांव के पास मुजफ्फरनगर के पुरकाजी थाने की सीमा पर उसकी बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक से जा टकराई। इस दुर्घटना में राजन के साथ ही दूसरी बाइक के चालक को भी काफी चोटें लगी। राहगीरों ने खानपुर पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल राजन को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जबकि दुर्घटना में घायल हुए दूसरी बाइक के चालक को उसके परिजन किसी दूसरे अस्पताल में ले गए। खानपुर एसओ अरविंद रतूड़ी ने बताया कि इलाज के दौरान राजन की मौत हो गई है। उसके शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव उसके परिवार को सौंप दिया गया है। बताया कि मृतक के परिजन अगर पुलिस को घटना की तहरीर देंगे, तो पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करेगी। उधर, दूसरी बाइक का चालक भी अभी अस्पताल में भर्ती है, जहां डॉक्टर उसकी हालत गंभीर बता रहे हैं।