दो बार बेची जमीन फर्जीवाड़े से तीसरी बार बेचने की डील कर हड़पे 74.76 लाख

देहरादून। जमीन मालिक ने एक जमीन को पहले दो बार बेचा। तीसरी बार फिर जमीन फर्जीवाड़े से जमीन बेचने की डील कर एक परिवार से 74.86 लाख रुपये हड़प लिए गए। फर्जीवाड़े को लेकर राजपुर थाना पुलिस ने राजपुर रोड जाखन निवासी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष जितेंद्र चौहान ने बताया कि चित्रा गुप्ता पत्नी अशोक गुप्ता निवासी क्वीन कोर्ट पंचम तल ने डीजीपी कार्यालय में तहरीर दी। कहा कि रीतू चौधरी निवासी जाखन ने उन्हें अपनी जाखन स्थित जमीन बेचने की डील की। 28 जून 2021 को एग्रीमेंट हो गया। जिसमें 11 महीने के भीतर बैनामे की तिथि तय की गई। पीड़िता पक्ष ने कुल 94.76 लाख रुपये का भुगतान आरोपी महिला को कर दिया। इसके बाद आरोपी महिला ने जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराई। पीड़ित पक्ष को पता लगा कि उक्त महिला अपनी इस जमीन को 18 दिसंबर 2015 और 28 नवंबर 2017 में अलग-अलग लोगों को बेच चुकी है। पीड़ित पक्ष ने रकम वापस मांगी तो महिला ने बीस लाख रुपये वापस किए। शेष रकम लौटाने को कहा तो धमकी देने लगी। राजपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।