दो अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर बद्दी पुलिस ने बरामद की अवैध शराब
आरएनएस सोलन(बद्दी):
जिला पुलिस बद्दी की टीम ने दो अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने शराब की खेप को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ आवकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पहले मामले में एसएचओ बद्दी विजय कुमार की टीम ने गुप्त सूचना के बाद खाबडिय़ां दी संडोली में दबिश दी। पुलिस ने जब मनप्रीत सिंह पुत्र गुरचरण सिंह निवासी खाबडिय़ां दी संडोली कि किराए के कमरे पर दबिश दी तो पुलिस को मौके से 48 बोतलें, 96 अध्धे, 192 पब्बे तथा 144 बोतलें बियर की बरामद की। मकान मालिक मनप्रीत ने पुलिस को बताया कि यह कमरा भाग सिंह ने किराए पर ले रखा है।
वहीं दूसरे मामले में महिला थाना की वीना पाल ने गुप्त सूचना के आधार पर जब प्रशांत कुमार पुत्र योगेश कुमारर निवासी उत्तर प्रदेश के वर्धमान चौक स्थित कमरे में रेड की तो मौके से पुलिस को 7 बोतलें, 32 अध्धे, 62 पब्बे देसी शराब व 4 अध्धे अंग्रेजी शराब के बरामद हुए। प्रशांत ने बताया कि उसने यह कमरा छांगा खान निवासी भूपनगर से किराए पर लिया है।
डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के बाद खाबडिय़ां दी संडोली और वर्धमान चौक में दबिश देकर अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने शराब की खेप को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ आवकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि जिला पुलिस बीबीएन में नशे के अवैध कारोबार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। जिला पुलिस ने चिट्टा माफिया और शराब माफिया के खिलाफ विशेष अभियान छेड़ रखा है और नशा कारोबारियों को बक्शा नहीं जाएगा।