एक अप्रैल से 45 साल के ऊपर सबको लगेगा कोरोना का टीका

कोरोना मामले पर केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला

नई दिल्ली, 23 मार्च (आरएनएस)। कोरोना संक्रमण की जंग को जीतने के लिए देश में चल रहे वैक्सीन टीकाकरण को लेकर केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया गया है कि एक अप्रैल से 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर के सभी लोग कोरोना की वैक्सीन लगवा सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। कैबिनेट की बैठक में लिये गये निर्णय की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि मंत्रिमंडल ने फैसला किया है कि 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर के सभी लोग कोरोना की वैक्सीन लगवा सकते हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन प्रोग्राम अच्छी तरह से और तेजी से चल रहा है। अभी तक 4 करोड़ 85 लाख लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई है। जिनमें से 4 करोड़ लोगों को कोरोना की पहली खुराक लगी है जबकि 85 लाख लोग ऐसे हैं जिनको कोरोना की दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है।

सभी लोग रजिस्टर करें अपना नाम
उन्होंने कहा कि एक अप्रैल के बाद 45 साल से ऊपर के हर व्यक्ति के लिए वैक्सीन उपलब्ध रहेगी। उसके लिए व्यक्ति को किसी भी तरह के प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं होगी। इसके अलावा वैज्ञानिक आधार पर मंत्रिमंडल ने दूसरा निर्णय भी लिया है। उन्होंने बताया कि पहले बताया गया था कि पहली खुराक के बाद 4 से 6 हफ्ते के बीच में वैक्सीन की दूसरी खुराक लेनी चाहिए लेकिन अब वैज्ञानिकों ने कोविशील्ड की दूसरी खुराक में 4 से 8 हफ्तों के अंतर की बात कही है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों से अपना नाम रजिस्टर कराने की अपील की। उन्होंने यह भी बताया कि हमारे पास वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है। हमें इस बात का अभिमान है कि देश की दोनों वैक्सीन सफल है। यहां तक की प्रधानमंत्री मोदी ने कोवैक्सीन लेकर इस अभियान की शुरुआत की थी।

पहले इन लोगों को लग रहा था टीका
अब तक 45 से 60 साल के बीच सिर्फ गंभीर बीमारियों वाले लोगों को ही वैक्सीन दी जा रही थी। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि लोगों को सिर्फ अपना पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद उन्हें आसानी से सरकारी और प्राइवेट सेंटर्स पर वैक्सीन मिल जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि अब तक पूरे देश में 4.85 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। इनमें 80 लाख लोगों को टीके की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 32.54 लाख डोज लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना के खिलाफ जंग में देश में टीका लगाने का काम काफी तेजी से चल रहा है।

अब तक इन लोगों को लगा टीका
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि छह राज्यों में रोजाना सामने आने वाले वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। नए मामलों में से 80.90 प्रतिशत मामले इन्हीं छह राज्यों से हैं। इस बीच, 22 मार्च को एक दिन में सर्वाधिक 32.53 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लगाए गए, जिसके साथ ही देश में अभी तक 4.8 करोड़ से अधिक लोगों को टीके लग चुके हैं। केंद्रीय मंत्री के मुताबिक, अब तक 78,59,579 स्वास्थ्यकमियों को टीके की पहली डोज लग चुकी है, जबकि 49,59,964 स्वास्थ्यकर्मी दूसरी डोज भी ले चुके हैं। वहीं, 82,42,127 फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहली खुराक मिल गई है और 29,03,477 फ्रंटलाइन वर्कर्स दूसरी खुराक ले चुके हैं। इसके अलावा 42,98,310 लाभार्थी वे हैं, जिनकी उम्र 45 साल से अधिक है और वे किसी न किसी गंभीर बीमारी से पीडि़त हैं। 60 वर्ष से अधिक आयु के 2 करोड़ से ज्यादा (2,02,31,137) लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है।

दोगुना होने की अवधि 504.4 दिन से घटकर 202.3 दिन हुई
भारत में कोविड-19 के मामले दोगुना होने की अवधि एक मार्च को 504.4 दिन थी, जो 23 मार्च को घट कर 202.3 दिन हो गई। मंगलवार सुबह सात बजे देश में कुल 4,84,94,594 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लगाए जा चुके थे। इनमें से 4,06,31,153 लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई है। टीका लगवाने वाले 4,84,94,594 लोगों में से 78,59,579 स्वास्थ्य कर्मियों को पहली खुराक और 49,59,964 स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरी खुराक दी गई है। वहीं अग्रिम मोर्च पर तैनात 82,42,127 कर्मियों को टीके की पहली खुराक और 29,03,477 कर्मियों को दूसरी खुराक दी गई है। किसी बीमारी से ग्रसित 45 साल से अधिक और 60 वर्ष तक आयु के 42,98,310 लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई है, वहीं 60 से अधिक आयु के 2,02,31,137 वरिष्ठ नागरिकों को टीके की पहली खुराक दी गई है।