19 साल की बीमार लड़की से यौन शोषण करने वाले डॉक्टर की तलाश में जुटी पुलिस

बेंगलुरु (आरएनएस)। बेंगलुरु में 19 साल की एक मरीज के साथ बदसलूकी करने के बाद फरार हुए डॉक्टर को पकड़ने के लिए कर्नाटक पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। चंद्र लेआउट के पास अरुंधतिनगर में क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर उदेदुल्ला आरोपी डॉक्टर हैं। टीम मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी डॉक्टर को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए सुराग जुटा रही है।
पुलिस ने बताया कि, आरोपी डॉक्टर बेंगलुरु के कॉटनपेट इलाके के पेंशन मोहल्ला का रहने वाला है और शादीशुदा है। सितंबर के अंतिम सप्ताह में जब लड़की इलाज के लिए आरोपी डॉक्टर के पास गई तो लड़की ने पेट दर्द की शिकायत की थी।
पीड़िता ने कहा मैं 28 सितंबर की रात को अपनी मां के साथ क्लीनिक गई थी। डॉक्टर ने मुझे गलत तरीके से छुआ था। 29 सितंबर को जब मैं दूसरी बार गई तो आरोपी डॉक्टर ने ग्लूकोज देते हुए मेरे गाल को गलत तरीके से छुआ। 30 सितंबर को मैं अपने भाई के साथ उनके पास गई थी तब आरोपी डॉक्टर ने उसे बाहर भेज दिया और क्लीनिक में बिस्तर पर सोने को कहा। उसने मेरा यौन उत्पीडऩ करना शुरू कर दिया, मैंने इसका विरोध किया और रोने लगी।
बेंगलुरु में चंद्र लेआउट पुलिस ने आरोपी डॉ उदेदुल्ला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने कहा कि, पीड़िता ने दावा किया है कि आरोपी डॉक्टर ने इलाज के दौरान उसका यौन उत्पीड़न किया और उसे मामले का खुलासा नहीं करने की धमकी दी। घटना का पता तब चला जब पीड़िता ने आरोपी डॉक्टर के क्लीनिक में जाने से मना कर दिया। जब उसके परिवार वाले उसे आरोपी के पास ले जाने लगे, तो उसने क्लीनिक में अपने माता-पिता को अपनी आपबीती सुनाई।
इसके बाद पीड़िता के भाई क्लिनिक गए और डॉक्टर से भिड़ गए। उन्होंने फर्नीचर तोड़ दिया और उनके क्लीनिक को क्षतिग्रस्त कर दिया।
घटना के बाद आरोपी डॉक्टर गायब हो गया। आगे की जांच जारी है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version