18 साल से ऊपर के सभी लोगों का मुफ्त वैक्सीनेशन सराहनीय : हरीश रावत

देहरादून। उत्तराखंड में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोविड 19 वैक्सीन मुफ्त लगाने के फैसले को पूर्व सीएम हरीश रावत ने सरकार का साहसपूर्ण फैसला करार दिया। रावत ने कहा कि यह सीएम तीरथ सिंह रावत की यह अच्छी घोषणा है। लॉकडाउन, सख्ती लागू करने से होने वाले नुकसान से यह ही ज्यादा बेहतर है। इनसे जीडीपी को ज्यादा नुकसान होता है। इस नुकसान के मुकाबले निशुल्क टीकाकरण का खर्च काफी कम होगा। सीएम की सराहना करते हुए रावत ने कहा कि निसंदेह यह निर्णय बुद्धिमत्तापूर्ण है।

error: Share this page as it is...!!!!