18.67 ग्राम स्मैक के साथ दो गिरफ्तार

विकासनगर। सहसपुर पुलिस ने दो लोगों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 18.67 ग्राम स्मैक बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत धर्मावाला चौकी पुलिस ने अभियान के दौरान पीर बाबा की मजार के पास दो संदिग्धों को दबोचा है। आरोपियों की तलाशी लेने पर स्मैक बरामद की गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों लल्ला शाह पुत्र रसूल खां निवासी शंकरपुर थाना सहसपुर और मिस्कीन शाहा पुत्र ताल्किन निवासी नवाबगंज बरेली यूपी को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। चौकी प्रभारी रजनीश सैनी ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट के समक्ष पेश किया।जहां से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

शेयर करें..