10/05/2021
आरोग्य सेतू एप्प अथवा covid.gov.in पर कराऐं पंजीकरण

देहरादून । मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अनूप कुमार डिमरी ने लोगों से अपील की है कि, जितने भी 18-44 वर्ष के आयु वर्ग के व्यक्ति कोविड टीकाकरण करवाना चाहते हैं वे आरोग्य सेतू एप्प अथवा covid.gov.in पर पंजीकरण कराने के पश्चात सम्बन्धित व्यक्ति निकटतम केन्द्र पर उसको बुक हुई/निर्गत हुई तिथि पर ही सम्बन्धित केन्द्र पर टीकाकरण हेतु उपस्थित हों। बिना टीकाकरण की तिथि प्राप्त किए कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से टीकाकरण केन्द्र पर ना आएं, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि आज जनपद में जनपद में आज 18 से 44 आयुवर्ग का टीकाकरण कार्य प्रारम्भ हो गया है, फलस्वरूप जनपद में कुल 11750 व्यक्तियों को कोविड टीकाकरण विभिन्न साइटों में किया गया।